कोलकाता, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक कुल 30.03 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी धीरे-धीरे बढ़ती दिख रही है। विभिन्न सीटों पर मतदान का प्रतिशत अलग-अलग रहा, जिसमें कुछ क्षेत्रों में मतदाताओं की अधिक सक्रियता देखी गई है।
इन विधानसभा सीटों में मतदान का विवरण इस प्रकार है:
1. सिताई (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) – इस सीट पर 29 फीसदी मतदान हुआ है। सुबह के समय मतदाताओं की उपस्थिति यहां थोड़ी कम रही, लेकिन धीरे-धीरे मतदान प्रतिशत में वृद्धि की संभावना है।
2. मदारीहाट (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) – इस सीट पर 31.86 फीसदी मतदान हुआ है। इस क्षेत्र में मतदाताओं ने अपेक्षाकृत अधिक उत्साह दिखाया और मतदान प्रतिशत 30 फीसदी से ऊपर पहुंचा।
3. नैहाटी – नैहाटी में 11 बजे तक 25.17 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इस क्षेत्र में मतदान प्रतिशत फिलहाल अन्य क्षेत्रों की तुलना में कम रहा है, लेकिन दोपहर तक इसके बढ़ने की संभावना है।
4. हाड़ोआ इस क्षेत्र में 31.20 फीसदी मतदान हुआ है। हरोआ में भी मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
5. मेदिनीपुर – मेदिनीपुर सीट पर 30.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। यहां पर मतदाता अच्छी संख्या में वोट देने पहुंचे हैं, जो कि मतदान प्रतिशत में परिलक्षित हो रहा है।
6. तालडांगरा – इस सीट पर सबसे अधिक 32 फीसदी मतदान हुआ है। तालडांगरा में मतदाताओं का उत्साह सुबह से ही देखने को मिला है।
कुल मिलाकर, इन छह सीटों पर सुबह 11 बजे तक 30.03 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है, ताकि मतदाता बिना किसी बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। मतदान प्रक्रिया लगभग शांतिपूर्ण ढंग से जारी है, और उम्मीद की जा रही है कि दोपहर और शाम तक मतदान प्रतिशत में और वृद्धि होगी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर