197399 पुरुष, 188662 महिला एवं 11 ट्रांसजेंडर हैं मतदाता
रामगढ़, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । बड़कागांव विधानसभा में 13 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होना है। 3.86 लाख मतदाता इस विधानसभा के 26 उम्मीदवारों के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मंगलवार की शाम तक सभी पोलिंग पार्टी कुल 456 मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी है।
डीसी चंदन कुमार ने बताया कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 197399 पुरुष, 188662 महिला एवं 11 थर्ड जेंडर कुल 386072 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के दौरान विधि व्यवस्था एवं मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं माइक्रो आब्जर्वर की भी प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। चुनाव स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर कंट्रोल रूम 24×7 संचालित है। जिसका दूरभाष संख्या 06553 261522, 9973314112 है।
बड़कागांव सीट से उम्मीदवार
बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार कामेश्वर कुमार दास, भाजपा उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी, सीपीआई उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार, समाजवादी पार्टी उम्मीदवार गोविंद बेदिया, भारतीय आजाद सेना उम्मीदवार प्रकाश सोनी, लोकगीत अधिकार पार्टी उम्मीदवार फुलेश्वर महतो, जेएलकेएम उम्मीदवार बालेश्वर कुमार, राष्ट्रीय लोक दल उम्मीदवार बिट्टू कुमार सिंह, झारखंड पार्टी उम्मीदवार मुख्तार अंसारी, अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी उम्मीदवार रंजन सोनी, राष्ट्रीय क्षमता दल के उम्मीदवार विकास कुमार, एआइएमआइएम उम्मीदवार शमीम मियां, झारखंड मुक्ति मोर्चा उलगुलान उम्मीदवार सोहर महतो, आजाद अधिकार सेना उम्मीदवार मोहम्मद हसन, निर्दलीय अमन कुमार, गयासुद्दीन अंसारी, जगतार सिंह, झमन प्रसाद, झारी मुंडा, दुर्गा चरण प्रसाद, प्रभु उरांव, भोलानाथ प्रसाद, राजकिशोर चौधरी, लालदेव मुंडा, सुनील कुमार बेदिया शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश