Haryana

यमुनानगर: दिनदहाड़े महिला की हत्या व लूट के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

पोस्टमार्टम कराते हुए पुलिस व परिजन

यमुनानगर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । जगाधरी के सेक्टर-18 में दिनदहाड़े बदमाशों के द्वारा पुलिस कर्मी के घर पर की गई मां राजबाला की हत्या और लूट के मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं राजबाला के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड के द्वारा करवाकर शव परिजन को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस की टीमें जांच में जुटी है।

मंगलवार को पुलिस जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा मृतक राजबाला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि सोमवार दोपहर को जगाधरी के सेक्टर 18 में रहने वाली महिला राजबाला (60) घर पर अकेली थी। उसके पति किसी काम से कोर्ट में गए थे और बहु बाजार में सामान लेने गई हुई थी। अज्ञात बदमाशों ने घर के पीछे की दीवार से घुसकर राजबाला की गला घोंटकर हत्या कर दी और घर से 75 लाख रूपये नगद और लगभग 23 तोले सोने-चांदी के गहनों की लूट करके फरार हो गए थे। कल से ही जिला पुलिस के आला अधिकारी और पुलिस अपराध शाखा की टीमें अलग-अलग एंगल से मामले की जांच में जुटी हैं। मृतक राजबाला का बेटा निर्मल सिंह हरियाणा पुलिस में कार्यरत है और पंचकुला में अपराध शाखा थाने में प्रभारी के रूप में तैनात है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया और अभी जांच जारी है। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top