Uttar Pradesh

वाराणसी: जिलाधिकारी की देख-रेख में क्रॉप कटिंग, किसानों से संवाद भी किया

किसान के खेत पर जिलाधिकारी: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के विकासखंड पिंडरा के ग्राम रमईपट्टी निवासी किसान महेश कुमार के लिए सोमवार का दिन यादगार बन गया। किसान महेश कुमार के खेत पर स्वयं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम पहुंचे। जिलाधिकारी के निगरानी में ही खेत में खरीफ धान की फसल की कटाई (क्राप कटिंग) की गई। इस मौके पर संबंधित कर्मचारियों ने रैंडमली ऑनलाइन चयनित ग्राम के एक खेत में समबाहु त्रिभुज के प्रति 10 मीटर भुजा वाले क्षेत्र (कुल 43.3 वर्ग मीटर पर) के अंतर्गत धान की कटाई कराई। कटाई छंटाई के बाद कुल 27.60 किलोग्राम धान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद किसानों से संवाद किया। उन्होंने किसानों से अपने नजदीक के क्रय केंद्र पर धान बेचने के लिए कहा। बताया कि सरकारी क्रय केंद्र पर सामान्य धान प्रति कुंतल 2300 और ग्रेड-ए धान 2320 प्रति कुंतल सरकारी मूल्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को क्रॉप कटिंग के सही आंकड़े शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए, जिससे वास्तविक आंकड़े पता चले।

गौरतलब हो कि क्रॉप कटिंग या फसल कटाई के प्रयोग द्वारा फसल की औसत पैदावार निकाली जाती है। क्रॉप कटिंग के आधार पर ही जनपद के कृषि उत्पादन के आंकड़े तैयार करके शासन को भेजे जाते हैं। क्रॉप कटिंग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर फसल बीमा धारक को नुकसान का मुआवजा दिया जाता है। कृषि विभाग जनपद के समस्त क्षेत्रों के क्रॉप कटिंग आंकड़ों का औसत निकाल कर शासन को भेजता है। इस दौरान पिंडरा उप जिलाधिकारी भी मौजूद रही।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top