रामगढ़, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा के प्रथम चरण के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। मतदान के 48 घंटे पहले सोमवार को प्रथम चरण के चुनाव प्रचार का शोर भी बंद हो गया। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कुल 26 उम्मीदवार अभी चुनावी मैदान में हैं। उनके भाग्य का फैसला 3.86 लाख मतदाता करेंगे।
डीसी चंदन कुमार ने सोमवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बड़कागांव विधानसभा में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है। यह धारा लगते ही कई प्रतिबंध पूरे इलाके में प्रभावित हो गए हैं। शाम 5:00 बजे के बाद कोई भी प्रत्याशी जुलूस और प्रचार गाड़ियों के माध्यम से अपना प्रचार नहीं कर पाएगा। किसी भी सूरत में मतदान को प्रभावित करने वाले हथकंडे नहीं अपनाए जा सकते हैं। शराब की दुकानें भी 13 नवंबर के शाम 5:00 बजे तक बंद रहेंगी। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
100 मीटर के दायरे में नहीं चलेगा किसी का फोन
मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति को अपना मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा में तैनात जवान इस बात का ख्याल रखेंगे। पूर्व में ऐसी कई सूचना मिलती रही है कि लोग वोट डालने के बाद एवं की तस्वीर वायरल कर देते हैं। चुनाव आयोग ने ऐसी शिकायतों को दूर करने के लिए ही यह ठोस कदम उठाया है। यहां तक की मीडिया कर्मियों को भी मतदान केंद्र के अंदर की तस्वीर लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । वह बाहर से ही मतदाताओं की कतार की तस्वीर लेंगे।
456 बूथ पर रवाना होगी पोलिंग पार्टी
डीसी चंदन कुमार ने बताया कि बड़कागांव विधानसभा में कुल 456 बूथ हैं, जिन पर मतदान होना है। इनमें 18 बूथ ऐसे हैं, जहां शाम 4:00 बजे तक ही मतदान होगा। शेष 438 मतदान केंद्रों पर शाम 5:00 बजे तक वोट पड़ेंगे। मंगलवार को इन सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया जाएगा। पोलिंग पार्टी के साथ सुरक्षा बलों की भी टैगिंग कर दी गई है। 12 नवंबर को सुबह 6:00 बजे के बाद पोली पार्टी को सीधे बूथ के लिए भेजा जाएगा।
सीसीटीवी से होगी निगरानी, जीपीएस से पोलिंग पार्टी होगी ट्रैक
डीसी चंदन कुमार ने बताया कि अब चुनाव आयोग ने तकनीक को पूरी तरीके से अपना लिया है। इस विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत बूथ सीसीटीवी की निगरानी में होंगे। बूथ पर होने वाली हर गतिविधि पर अधिकारियों की नजर होगी। मतदान केंद्र पर होने वाली एक-एक वार्ता सीधे कंट्रोल रूम में सुनी जाएगी। यहां तक की स्ट्रांग रूम से बूथ तक जाने वाली पोलिंग पार्टी को जीपीएस से ट्रैक किया जाएगा। जिस गाड़ी से पोलिंग पार्टी रवाना होगी उसमें लगे ट्रैक्टर से कंट्रोल रूम में बैठ कर मॉनिटरिंग की जा सकती है।
बड़कागांव में 12 ट्रांसजेंडर भी डालेंगे वोट
बड़कागांव विधानसभा में कुल 3 लाख 85 हजार 378 मतदाता हैं। इनमें 1,97,156 पुरुष और 1,88,210 महिला मतदाता है। इस विधानसभा में 12 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं, जो इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र में 68 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपनी मताधिकार का प्रयोग किया था। इस बार मतदाता जागरुकता भी बड़े पैमाने पर चलाया गया है। उम्मीद है कि मतदान का प्रतिशत यहां बढ़ेगा।
107 सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात
डीसी चंदन कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 107 सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है। बूथ पर बीएलओ मतदान कर्मियों के खाने-पीने का इंतजाम करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश