Uttar Pradesh

लखनऊ की सड़क पर ऊंट घूमता देखकर लोग हुए आश्चर्यचकित

कल्याणपुर में अभिषेक के घर के बाहर बंधा ऊंट फोटो

लखनऊ, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । लखनऊ के कुकरैल जंगल से खुर्रम नगर मुख्य सड़क पर ऊंट घूमता देखकर लोग आश्चर्यचकित हुए। सोमवार को सुबह से कम उम्र के ऊंट को देखने के लिए कल्याणपुर में भीड़ लग गयी। ऊंट को लोगों ने हरी घास और फल खिलाया ।

कुकरैल जंगल के आसपास में अभी कुछ दिनों पहले ही तेंदुआ देखा गया था। जिसे वन विभाग की टीम खोज नहीं पायी थी। इसके बाद शहर में नील गाय देखी गयी। जिसकी खोज भी अभी तक जारी है। वन विभाग परिक्षेत्र में आये दिन जंगल एवं रेगिस्तान से जुड़े पशु घूमते हुए पाये जा रहे है। इस बार कल्याणपुर जैसे रिहायशी इलाके में ऊंट देखकर लोग चौंक गये हैं।

कल्याणपुर निवासी अभिषेक कुमार गुप्ता ने कहा कि सोमवार को सुबह से ही उनके घर के बाहर भीड़ लगी हुई है। घर के बाहर बंधे ऊंट के बच्चे को देखने लोग आ रहे हैं। बीती रात को मूवी देखकर लौटते हुए वह और उनके दोस्तों ने एक बजे ऊंट को गली में घूमते देखा। ऊंट की गर्दन में रस्सी बंधी थी, जैसे लग रहा था कि वह रस्सी तोड़कर कहीं से भागा है।

उन्होंने कहा कि ऊंट को रात में उन्होंने घर के बाहर बांध दिया। घर के बाहर बांधने के बाद ऊंट को हरी घास, पानी देकर भूख प्यास बुझायी गयी। सुबह के वक्त डॉयल 112, वन विभाग कार्यालय को फोन से सूचना दी गयी। अपराह्न तीन बजे तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया। नगर निगम के कर्मचारियों को भी ऊंट मिलने की सूचना दी गयी है।

वहीं कुकरैल वन्य क्षेत्र से जुड़े कर्मचारी रमेश ने कहा कि जंगल में जीव जन्तु तो हैं ही, उनमें से कुछ सड़क पर आ जाते है। लोगों को दिखने के बाद वन्य जीव कहां जा रहे हैं, ये खोज पाना मुश्किल होता हैं। टीमें लगी रहती हैं। ऊंट मिलने की सूचना मिली है, अधिकारियों से वार्ता कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top