Uttrakhand

ऑटो चालकों ने पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

हल्द्वानी, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी में आरटीओ द्वारा सत्यापन करवा चुके ऑटो चालकों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में पहुंचे चालकों ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा सत्यापन और यूनिफॉर्म पहनने के बाद भी पुलिस उन्हें लगातार रोककर पुलिस सत्यापन के नाम पर परेशान कर रही है और चालान काट रही है।

चालकों का आरोप है कि आरटीओ सत्यापन अभियान में पुलिस सत्यापन भी होना था, लेकिन कई चालकों का पुलिस सत्यापन अधूरा रह गया है। इसी का फायदा उठाकर पुलिस उन्हें बेवजह परेशान कर रही है।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि ऑटो और ई-रिक्शा के सत्यापन के लिए तीन दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। इस दौरान सभी का आरटीओ और पुलिस सत्यापन पूरा किया जाएगा। इसके बाद ड्रेस कोड, आई कार्ड और दस्तावेजों की व्यापक जांच की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top