बाराबंकी 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । बाराबंकी जिले में रविवार की रात रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है
थाना रामनगर क्षेत्र के बुढ़वल और चौकाघाट रेलवे ट्रैक के बीच स्थित नचना ग्राम के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा था और युवक का चेहरा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त था, जिससे उसकी पहचान करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण बन गया।
घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी और आरक्षी सुजीत कुमार ने मामले की जांच शुरू की। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों से पुलिस ने युवक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन चेहरा पूरी तरह से कट चुका था, जिससे पहचान संभव नहीं हो पाई। युवक का चेहरा माथे से लेकर मुंह तक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था, जिससे पुलिस के लिए उसे पहचानना एक कठिन कार्य बन गया।
शव की पहचान के प्रयास जारी
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और इसे एक्सीडेंट का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक रूप से यह मामला एक्सीडेंट का लग रहा है। युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास पाया गया है। शव की पहचान के प्रयास जारी हैं और इसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी