Sports

आर.बी. कांनीनजुकु कप इंटर डोजो कराटे प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों का जलवा

युवा कराटे चैम्पियंस

वाराणसी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आरबी कांनीनजुकु कप अन्तर डोजो कराटे प्रतियोगिता में श्री नंदलाल बाजोरिया शिक्षा निकेतन (वाराणसी) के साथ जिले के अन्य ब्रांच की टीमों ने भी प्रतिभाग किया। इसमें मुख्यतः डॉ प्रसाद मेमोरियल, श्री नंदलाल बाजोरिया, गोपी राधा गर्ल्स इंटर कॉलेज स्कूल और राइजिंग बड स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का मंचन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी अखिलेश खेमका, पूजा कश्यप और विजय मिश्रा इत्यादी ने युवा खिलाड़ियों की मेहनत और लगन की जमकर सराहना की और आगे भी बेहतर प्रयास करते रहने को लेकर उनका मनोबल बढ़ाया।

इस मौके पर अखिलेश खेमका, पूजा कश्यप, विजय मिश्रा, नीरज और नंदलाल बाजोरिया शिक्षा निकेतन के अध्यापकों ने विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंसेई अभिषेक चौरसिया ने किया।

कार्यक्रम में स्वर्ण पदक विजेता:

भूमि राय, स्वास्तिक यादव, अदिति अहिरवार, देवेन्द्र राय, स्वनिल भारद्वाज, अद्रिजा उपाध्याय, आर्याही सहगल, गौरव निषाद।

रजत पदक विजेता :

सुमित कुमार, अक्षर मित्तल, संकेत सुमन, यश राज, अथर्व साहनी, साक्षी पटेल, नंदिनी यादव, अनुभूति मिश्रा, खुशी मजूमदार।

कांस्य पदक विजेता :

मोहित साहनी, वेदांत मिश्रा, विष्णु कुमार, अंश सेठ, सुबोध, उदिता बनर्जी, देवांश बिंद।

वहीं, निर्णायक की भूमिका में सुजीत विश्वकर्मा, शिवानी गुप्ता, अदिति सोनकर, निमेष सिंह, विमलेश यादव, सागर कुमार, राज पांडेय, वैदिक सिंह, आदर्श और आशुतोष सिंह रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top