मुंबई, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के फैजपुर में कहा कि औरंगजेब समर्थक महाविकास आघाड़ी को परास्त करने का संकल्प महाराष्ट्र की जनता ने ले लिया है। उन्होंने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को महाराष्ट्र के विकास के लिए जीताने की अपील की।
अमित शाह ने फैजपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जब औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर कर दिया तो महाविकास आघाड़ी ने इसका विरोध किया था। इन सभी को महाराष्ट्र की जनता ने पराजित करने का मन बना लिया है। शाह ने कहा कि आज ही के दिन छत्रपति शिवाजी ने औरंगजेब को मारा था, इसलिए आज का दिन महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि न केवल अयोध्या में राम मंदिर, बल्कि औरंगजेब द्वारा तोड़े गए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को भी मोदी सरकार ने पूरा किया, और सोमनाथ का मंदिर अब अपने पूर्व स्वर्णिम गौरव का आनंद ले रहा है।
अमित शाह ने कहा कि महाविकास आघाड़ी ने कश्मीर को भारत से अलग करने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का विरोध किया था। राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया था। तीन तलाक को खत्म करने का विरोध किया था और अब वक्फ अधिनियम में संशोधन के मोदी सरकार के फैसले का विरोध कर रहा है। शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस का गठबंधन केवल सत्ता हासिल करने के उद्देश्य से चुनाव लड़ रहा है, जबकि एनडीए गठबंधन का संकल्प शिवाजी महाराज के विचारों से प्रेरणा लेकर महाराष्ट्र को देश का नंबर एक राज्य बनाना है। शाह ने कहा कि हाल ही में उलेमाओं के एक संगठन ने कांग्रेस से महाराष्ट्र में मुसलमानों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की मांग की है। इसका मतलब यह है कि दलितों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के लिए पहले से मौजूद 50 फीसदी आरक्षण को कम करना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा और संसद में है तो यह आरक्षण नहीं दिया जाएगा। जब महाराष्ट्र और केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारें थीं, तो शाह ने मोदी सरकार द्वारा महाराष्ट्र को दी गई मदद का विवरण पढ़ा, और जनता से अपील की कि वे उनसे पूछें कि उन्होंने महाराष्ट्र के विकास के लिए क्या किया।
शाह ने इस बैठक के माध्यम से महाराष्ट्र में विकास परियोजनाओं की सूची भी दी, जिसमें जानकारी दी गई कि केंद्र ने पिछले दस वर्षों में महाराष्ट्र को दस करोड़ रुपये दिए हैं। जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी सत्ता में था तब विदेशी निवेश के मामले में महाराष्ट्र चौथे स्थान पर था। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार के सत्ता में आने के बाद देश में कुल विदेशी निवेश का 52 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र में है। अमित शाह ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार से महाराष्ट्र का भला नहीं हो सकता, अगर केंद्र में मोदी सरकार है और महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार है तो महाराष्ट्र को नंबर वन राज्य बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।
(Udaipur Kiran) यादव