RAJASTHAN

एसटीपी हादसे में जान गवाने वाले 3 श्रमिको के परिजनों को जेडीए ने दी आर्थिक सहायता

जेडीए

जयपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । गजाधारपुरा कालवाड़ स्थित 30 एमएलडी एसटीपी पर दो साल पहले तीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी। इस मामले में जेडीए ने ने सवेंदक मैसर्स अंशु इंजीनियरिंग के माध्यम से मृतक श्रमिकों के प्रत्येक आश्रित को 8.50 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। इसके अतिरिक्त एक श्रमिक के इलाज में खर्च 3.43 लाख रुपए का भुगतान भी अस्पताल को किया गया था।

हाल ही में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्षा अंजना पंवार ने जयपुर प्रवास के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों को बुलाकर प्रत्येक मृतक श्रमिक के आश्रित को 1.50 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि और पीएफ की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया। इसके फलस्वरूप शनिवार को अंजना पंवार ने पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात कर उनके हाथों से प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता दिनेश कुकना के साथ प्रत्येक आश्रित को 1.50 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट और मृतक कर्मचारी के पीएफ की गणना अनुसार देय पीएफ राशि का चेक भी प्रदान किया। इस प्रकार, प्रत्येक मृतक श्रमिक के आश्रितों को कुल मिलाकर 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि, अस्पताल इलाज में खर्च की गई 3.43 लाख रुपए और पीएफ का समस्त भुगतान किया गया है। इसके अतिरिक्त, प्रशासन के माध्यम से चिरंजीवी योजना के तहत 5-5 लाख रुपए प्रति व्यक्ति भी दिलाए जाने के लिए अनुशंसा की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top