-बोले, पैक्स समितियों का किया जाएगा डिजिटलाइजेशन
-सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री ने हिपा में ली अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक
गुरुग्राम, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा की डेयरी फेडरेशन हरियाणा के वीटा ब्रांड को भी अमूल की तरह से प्रमोट करे। वीटा का नाम लोकप्रिय और विश्वसनीय ब्रांड के रूप में विकसित करने के लिए एक कार्ययोजना तैयार करने करें। यह कदम राज्य के कृषि और डेयरी क्षेत्र को और मजबूती प्रदान करेगा। जिससे प्रदेश में डेयरी उद्योग को गति मिलेगी। यह बात हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने रविवार काे हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान हिपा में सहकारिता विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की।
इस बैठक में विभाग के कार्यों की व्यापक समीक्षा की गई और सहकारिता क्षेत्र में सुधार और विकास के लिए कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए। सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने पैक्स कमेटी (प्राथमिक कृषि ऋण समितियों) के त्वरित डिजिटलाइजेशन की दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। जिससे कि डिजिटलाइजेशन से व्यवस्था में अधिक पारदर्शिता और दक्षता आए। उन्होंने कहा कि पैक्स का डिजिटलाइजेशन न केवल कार्यप्रणाली को बेहतर बनाएगा, बल्कि यह किसानों और अन्य हितधारकों को भी बेहतर सेवाएं प्रदान करेगा।
कैबिनेट मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने हरको बैंक की ओर से रखी गई पैक्स की समस्याओं के समाधान के लिए नीतियों पर विचार करने और सुधारात्मक उपायों को लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने नई सहकारी समितियों के गठन के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सहकारिता से रोजगार के नए अवसर लोगों को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी दूसरे राज्यों का दौरा कर सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे आधुनिक सुधारों के बारे में जानकारी प्राप्त करें। ताकि उनको हरियाणा में क्रियान्वित किया जा सके। हरियाणा सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल ने मंत्री डा. अरविंद शर्मा का स्वागत किया।
सभी ग्राम पंचायतें पैक्स कमेटियों के अधीन
राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस पोर्टल पर राज्य की सहकारी समितियों की जानकारी अपलोड की जा रही है। जिसके द्वारा राज्य की सहकारी समितियों के कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। वर्तमान में हरियाणा की सभी ग्राम पंचायतें 782 पैक्स कमेटियों के कार्यक्षेत्र में आती हैं। पैक्स द्वारा जन औषधि केंद्र, किसान समृद्धि केंद्र, और कॉमन सर्विस सेंटर जैसे जनहितकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा की कई सहकारी समितियां राष्ट्रीय स्तर की सहकारी जैविक समिति, निर्यात समिति और बीज समिति की सदस्य हैं, जो राज्य की सहकारी क्षेत्र की शक्ति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। रजिस्ट्रार सहकारी समितियों ने सॉफ़्टवेयर क्षेत्र में की गई प्रगति के बारे में भी जानकारी दी, जिससे विभाग के कार्यों में और अधिक दक्षता आई है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा