कोलकाता, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कोलकाता के नालपुर में सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22850) के तीन कोच –एक पार्सल और दो यात्री –पटरी से उतर गए। शनिवार सुबह हुई इस घटना के बाद रेलवे ने आंतरिक जांच का आदेश दिया है।
दक्षिण-पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाई जाएगी। अगर किसी की गलती पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारी ने कहा कि समिति दस दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की कोशिश की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, ट्रेन के इंजन की लाइन में बार-बार बदलाव होने से झटका लगा, जिससे यह दुर्घटना हुई। घटना के समय ट्रेन धीमी गति में थी, इसलिए किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, डाउन लाइन बाधित हो गई।
इस दुर्घटना में पटरी के जोड़ टूट गए और कई कंक्रीट स्लीपरों में दरारें आ गईं। रेलवे ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की। सहायता के लिए संतरागाछी से दुर्घटना राहत ट्रेन और खड़गपुर से मेडिकल राहत ट्रेन भेजी गई। जांच जारी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस के मालगाड़ी से टकराने से 296 लोगों की मौत हुई थी। इस साल जून में भी दार्जिलिंग में सियालदह-अगरतला एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकराई थी, जिसमें 11 लोग मारे गए थे।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर