पूर्वी चंपारण,09 नवंबर (Udaipur Kiran) ।प्रशिक्षु डीएसपी के विरुद्ध लगे आरोप को भ्रामक बताए जाने के साथ ही डीएसपी द्वारा आरोप लगाने वाले के उपर कार्रवाई करने का आवेदन एसपी को दिया गया है। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इस प्रकरण की जांच का जिम्मा साइबर थानाध्यक्ष को दिया है।
बताया गया है कि सरकारी कर्मी के विरुद्ध बिना किसी साक्ष्य के गलत और भ्रामक जानकारी सार्वजनिक करने के विरुद्ध विधि सम्मत कारवाई की जायेगी।उल्लेखनीय है,कि मुफसिल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी शिप्रा राजपूत के आवेदन के आधार पर साइबर डीएसपी मामले की जांच कर रहे हैं। बताया गया है कि मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक जमीन के विवाद को लेकर डीएसपी पर रिश्वत मांगने का गम्भीर आरोप लगा और रिश्वत नही देने पर दुर्व्यवहार करने की बात सोशल मीडिया के फेसबुक व यूट्यूब चैनल सहित अन्य समाचार पोर्टल के माध्यम से सार्वजनिक किया गया है। लिहाजा इसको लेकर शिप्रा राजपूत ने सबन्धित व्यक्ति को लीगल नोटिस भेजने के साथ ही वरीय पदाधिकारियो को भी लिखित आवेदन देकर मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
लिहाजा पुलिस कप्तान ने इस पूरे मामले में जांच का जिम्मा साइबर डीएसपी वसीम फिरोज को सौपते हुए शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार