जयपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । रामनिवास बाग पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्मार्ट सिटी निगम को सौपेंगा। रामनिवास बाग पार्किग अगले साल की शुरूआत में निगम के पास होगी। इससे चारदीवारी में आने वाले लोगों की पार्किंग की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा। इसी के चलते रामनिवास बाग स्थित अण्डरग्राउण्ड पार्किंग फेज दो का शुक्रवार को हेरिटेज निगम और जयपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान निगम अधिकारियों ने पार्किंग का मौका मुआयना कर वस्तुस्थिति का आंकलन किया।
हेरिटेज निगम की राजस्व उपायुक्त निधि सिंह ने स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों से पार्किंग के संबंध में जानकारी ली। साथ ही पार्किंग के संचालन व रखरखाव में आने वाली कुछ समस्याओं को लेकर निर्देश भी दिए। उपायुक्त निधि सिंह ने बताया कि परकोटे में यातायात के दबाव को कम करने और बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों की सुविधा के लिए राम निवास बाग में भूमिगत पार्किंग का निर्माण जयपुर स्मार्ट सिटी ने किया है। भूमिगत पार्किंग का निर्माण पूरा हो चुका है। आज इसका मौका निरीक्षण कर इंजीनियर विंग को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए है। जल्द ही हेरिटेज निगम इसे आमजन के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान जयपुर स्मार्ट सिटी के एक्सईएन अमित गुप्ता, निगम के राजस्व अधिकारी देवानन्द शर्मा, निगम एक्सईएन सुबोध कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश