नई दिल्ली, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण जिले की लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने सोने और डायमंड के आभूषण की चोरी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान गणेश दत्त के रूप में हुई है। यह उत्तराखंड के चम्पावत का रहने वाला है। दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया की आरोपित के पास से सोने का पैंडल, हार, अंगूठी, कान की बाली व अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपित जहां काम करता था, वहीं घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपने मालिक के साथ ही रहा और इस तरह व्यवहार करता रहा कि जैसे उसे कुछ पता नहीं है। लाखों की चोरी की वारदात की सूचना पुलिस को 25 अक्टूबर को मिली थी। जांच में पता चला कि लोधी कलोनी थाना के जोरबाग में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति के घर में सोने के आभूषण चोरी हुए है। उनके बच्चे विदेश में रहते हैं। उस मामले को सुलझाने के लिए सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार की टीम ने सीसीटीवी फुटेज से पता लगाना शुरू किया। हालांकि पुलिस को जांच में ऐसा कुछ पता नहीं चला कि बाहर का कोई आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया हो। फिर पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो सबसे पहला शक गणेश दत्त पर गया। जो उसी घर में काम करता था। शुरू में तो उसने चोरी से इनकार किया लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने वारदात के बारे में पूरी जानकारी दी। आरोपित की निशानदेही पर उसकी बहन के घर पर छापा मारकर सभी आभूषण बरामद कर लिये गए।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी