Uttar Pradesh

चुनाव प्रबंधन समिति के कंधों पर बड़ी और अहम जिम्मेदारी : हरीश ठाकुर

कुंदरकी विधानसभा  उपचुनाव को लेकर भाजपा  जिला इकाई की बैठक मूंढापांडे में सम्ंपन

कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव को लेकर भाजपा मुरादाबाद जिला इकाई की बैठक संपन्न

मुरादाबाद, 7 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा मुरादाबाद जिला इकाई की बैठक गुरुवार को मूंढापांडे में संपन्न हुई, जिसमें विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से चुनाव की तैयारियों पर समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कुंदरकी विधासभा प्रभारी व क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति के कंधों पर बड़ी ओर अहम जिम्मेदारी है। समिति के अलावा भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को चुनाव में कड़ी मेहनत से जुटना है।

बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने समिति के विधानसभा प्रभारी, विधानसभा चुनाव संयोजक, बूथ प्रबंधन कार्य प्रमुख, पन्ना प्रमुख, मतदाता सूची कार्य प्रमुख, कार्यक्रम एवं अभियान प्रमुख, मोर्चा अभियान प्रमुख, सामाजिक टोली संपर्क प्रमुख, सभा रैली बैठक प्रवास प्रमुख, आइटी प्रमुख, सोशल मीडिया प्रमुख, प्रशासनिक लीगल प्रमुख, मीडिया प्रमुख, चुनाव अभिकर्ता कार्यालय प्रमुख, वाहन प्रमुख, विधानसभा विस्तारक आदि से उनके कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल, नगर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त, परमेश्वर लाल सैनी, सुरेश सैनी, दिनेश ठाकुर, बृजेश चौधरी, ऋषिपाल सिंह, चौधरी हुकुम सिंह, राजन विश्नोई, कमल प्रजापति, चंद्रपाल सैनी, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top