Haryana

जींद:समाधान शिविर में 96 शिकायतें लंबित केवल 57 का हुआ समाधान

समाधान शिविर में शिकायतें सुनते हुए अधिकारी।

जींद, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं को त्वरित और संतोषजनक समाधान प्रदान करने के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके कारण नागरिकों का प्रशासन पर विश्वास बढ़ा है। जिला नगरायुक्त गुलजार मलिक ने गुरूवार को बताया कि जिला में नगर परिषद जींद व नरवाना और नगरपालिका सफीदों, जुलाना और उचाना मे अब तक कुल 81 समस्याएं आई हैं। इनमे से 48 का समाधान हो चुका है। जबकि नौ समस्याएं रिजेक्ट की गई हैं और शेष का निदान भी शीघ्र किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गुरुवार को नगर परिषद जींद और अन्य स्थानीय निकायों में आयोजित समाधान शिविर में कुल 13 शिकायतों की सुनवाई हुई और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। नगरायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों की छोटी से छोटी समस्याओं को गंभीरता से लें और उन्हें संतुष्ट करने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। यही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका सफीदों में समाधान शिविर के दौरान केवल एक प्रोपर्टी आईडी से जुड़ी समस्या आई। जिसका मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इसके अलावा अन्य किसी भी स्थानीय निकाय मे कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।

समाधान शिविर के सफल संचालन और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान होने से नागरिक प्रशासन की इस मुहिम से प्रसन्न और संतुष्ट नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज ने बताया कि जिला में ब्लॉक स्तर पर अब तक कुल 72 समस्याएं आ चुकी हैं। जिनमें से नौ समस्याओं का समाधान हो चुका हैं। जिले के ब्लॉक विकास एवं पंचायत कार्यालयों में गुरुवार को कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से एक समस्या का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि शेष 11 समस्याओं को शीघ्र हल करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें अधिकांश शिकायतें संपत्ति के मालिक के नाम में बदलाव और संपत्ति के बंटवारे में सुधार से संबंधित थी। प्रशासन ने सभी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जल्द समाधान का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर की यह पहल नागरिकों को तेजी से राहत पहुंचाने में महत्वपूर्ण साबित हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top