Chhattisgarh

बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना निगम की पहली प्राथमिकता: प्रिया गोयल

जानकारी देती हुई आयुक्त प्रिया गोयल।

धमतरी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) ।धमतरी नगर निगम की नव नियुक्त महिला आयुक्त प्रिया गोयल ने छह नवंबर को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना निगम की पहली प्राथमिकता होगी। सफाई, टैक्स वसूली जैसे कार्य के प्रति सभी को जिम्मेदार होना होगा, तभी हमारा शहर स्वच्छ-सुंदर बनेगा। तालाबों का संरक्षण, बकायादारों से टैक्स की वसूली, बिजली, पानी, सफाई की सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि शहर की ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। नए प्रोजेक्ट में कार्यों का निरीक्षण होगा। सदर चौड़ीकरण, गौरवपथ चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट बनाया जाएगा ताकि लोगों की आवाजाही सुगमता से हो सके। तालाब किनारे अतिक्रमण की जांच की जाएगी। तालाब से ही भूजल स्तर बना रहता है, इसलिए तालाबों संरक्षण प्राथमिकता से किया जाएगा। नीलामी के बाद भी दुकानें नहीं खुली है तो इसकी फाईले मंगवाकर जांच भी करवाएंगे। शहर के गार्डन की सफाई, सुरक्षा की दिशा में कार्य किया जाएगा। गोकुल नगर के मुद्दे को एक बार फिर सामने रखकर डेयरी संचालकों से बात करेंगे। क्योंकि मवेशियों के कारण दुर्घटनाएं भी होती हैं। शहर में मवेशियों की धरपकड़ लगातार होगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top