Sports

जिला स्तरीय जूनियर खो-खो और हैंडबाल प्रतियोगिता में सोनकपुर स्टेडियम की टीम विजयी

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालिका खो-खो और जूनियर हैंडबाल बालक प्रतियोगिता सम्ंपन

मुरादाबाद, 6 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर नेता जी सुभाषचंद्र बोस सोनकपुर स्टेडियम रामगंगा विहार में बुधवार को जिला स्तरीय जूनियर बालिका खो-खो प्रतियोगिता का और जिला स्तरीय जूनियर हैंडबाल बालक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दोनोंं प्रतियोगिताओं में आठ-आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। खो-खो और हैंडबाल दोनों के फाइनल मैच में सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम विजयी हुई।

जिला स्तरीय जूनियर बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी नरेश चंद्र यादव द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल पीएमएस बनाम सीएनएस अकादमी को मध्य खेला गया जिसमें सीएनएस ने 1 प्वाइंट की बढ़त बनाकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाम ग्रीन मीडोज एकडमी के मध्य खेला गया। जिसमें सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने 3 प्वाइंट बनाकर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाम सीएनएस टीम के मध्य खेला गया। जिसमें सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम 1 प्वाइंट से विजयी रही।

इसके अलावा जिला स्तरीय जूनियर हैंडबाल बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि उप्र ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव डा. अजय पाठक द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल हिन्दू काॅलेज बनाम महाराजा इण्टर काॅलेज के मध्य खेला गया जिसमें हिन्दू काॅलेज की टीम 14-13 बनाकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल रमाजी पब्लिक स्कूल बनाम सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें 11-16 से सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने जीतकर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच हिन्दू काॅलेज बनाम सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें 13-16 से सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम विजयी रही। इस अवसर पर बैडमिंटन कोच आसिफ सिद्दीकी, प्रशिक्षक, सचिन विशनोई, धीरज कुमार, प्रदीप सक्सैना, अंकित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top