Haryana

हिसार : नगर परिषद ने अवैध निर्माण पर चलाया पीला पंजा 

अवैध निर्माण हटाती जेसीबी व मौके पर मौजूद नगर परिषद के अधिकारी तथा पुलिस कर्मचारी।

एक दर्जन चबूतरों को किया ध्वस्त

हिसार, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । हांसी में नगर परिषद की टीम ने सीएम विंडो पर रुप नगर कालोनी की एक गली में किए अवैध निर्माण बारे की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए घरों के बाहर अवैध रूप से बनाए गए चबूतरों को जेसीबी की मदद से हटा दिया। अवैध निर्माण हटाने को लेकर प्रशासन द्वारा सिंचाई विभाग के एसडीओ विकास कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा भारी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया था।

नगर परिषद मई जयबीर सिंह ने बुधवार को बताया कि परिषद कार्यालय को सीएम विंडो के जरिए शिकायत मिली थी कि रुपनगर कालोनी में जितेंद्र सिहाग वाली गली में लोगों ने अपने घरों के आगे अवैध रूप से चबूतरों का निर्माण कर गली पर कब्जा किया हुआ है। सीएम विंडो में दी गई शिकायत में एडवोकेट जितेन्द्र सिहाग ने कहा था कि उनकी 16 फुट चौड़ी गली में लोगों ने अपने घरों के बाहर दोनों तरफ से पांच-पांच फुट तक चबूतरे बना कर अतिक्रमण किया हुआ है जिसके चलते गली में ना तो व्हीकल खड़ा करने की जगह रहती है और ना ही आने-जाने की बचती है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर नगर परिषद ने एक टीम गठित कर घरों के बाहर अवैध रूप बनाए गए चबूतरों को तोड़ दिया। इस अवसर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ विकास, सीडीओ जयवीर सिंह, आदर्श जेई व नगर परिषद के अन्य अधिकारियों सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। साथ ही पुलिस भी भारी संख्या में मौजूद थी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top