Uttar Pradesh

छठ पूजा को लेकर डीएम व एसपी ने परखी व्यवस्थाएं 

निरीक्षण

जालौन, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आगामी छठ पूजा को लेकर राम कुंड का दौरा किया और वहां की तैयारियों का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने छठ पूजा के आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने पूजा स्थल पर साफ-सफाई, जल निकासी, बिजली की व्यवस्था और छठ व्रतियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती और ट्रैफिक व्यवस्था की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान छठ पूजा के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वित प्रयासों के तहत काम करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, मुख्य कोषाधिकारी आंनद सिंह, तहसीलदार शेर बहादुर, आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top