Haryana

हिसार : आम जन की सुनवाई व समस्याओं का निपटारा रहेगी प्राथमिकता : अनीश यादव

कार्य्रभार संभालते उपायुक्त अनीश यादव।

आईएएस अधिकारी अनीश यादव ने संभाला जिले के उपायुक्त का पदभार

हिसार, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । वर्ष 2014 बैच के आईएएस अधिकारी अनीश यादव ने जिले के उपायुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार संभालने के अवसर पर जिले के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

कार्यभार संभालने उपरांत बुधवार कोे उपायुक्त अनीष यादव ने कहा कि आम जनमानस की सुनवाई और उनकी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं की सुनवाई और उनके निपटारे में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। इस मौके पर हिसार एसडीएम हरबीर सिंह, बरवाला एसडीएम डॉ. वेद प्रकाश बैनीवाल, नगराधीश हरिराम व अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। उपायुक्त ने अधिकारियों-कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी व कर्मठता के साथ करें।

इससे पूर्व वे सिरसा व करनाल में उपायुक्त तथा हिसार मेंं अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। हाल ही में जारी आदेशों में हरियाणा सरकार द्वारा अनीश यादव को जिला उपायुक्त हिसार, एचएसवीपी एडमिनिस्ट्रेटर, अर्बन एस्टेट एडिशनल डायरेक्टर, हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का पदभार सौंपा गया है। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि लोगों को बेहतरीन मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगा। सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का पूर्ण लाभ लोगों को दिलाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ देने में अनावश्यक देरी न की जाएं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top