West Bengal

छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित 

छठ पर्व की तैयारियां

सिलीगुड़ी, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। चार दिन तक चलने वाले इस पर्व की तैयारियां को लेकर घाटों में तैयारी चल रही। छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम के 36 नंबर वार्ड के पार्षद रंजनशील शर्मा ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री और कपड़े वितरित किए। पार्षद ने 80 छठ व्रतियों में पूजन सामग्रियां वितरित किये।

इस संबंध में पार्षद रंजनशील शर्मा ने कहा कि सूर्य उपासना का यह महापर्व मानव जीवन में सकारात्मक रूप से आंतरिक ऊर्जा का संचार करता है, ऐसे में आस्था के इस महापर्व छठ में छठ व्रतियों की सेवा व पूजन सामग्री के वितरण से आत्मिक सुख की अनुभूति होती है। जिस वजह से हर साल वार्ड कमेटी की तरफ से छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित किये जाते है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top