जयपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । राइजिंग राजस्थान से पूर्व उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं उद्यमिता विभाग तथा खेल एवं युवा मामलात के संयुक्त तत्वावधान में छह नवंबर को एजुकेशन प्री-समिट 2024 का आयोजन होगा। टोंक रोड की होटल इंटरकॉन्टिनेंटल में होने वाले इस शिक्षा सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे तथा उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग एवं वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, युवा मामले एवं खेल, कौशल, योजना एवं उद्यमिता विभाग और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी शिरकत करेंगे।
समिट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में नवाचार, डिजिटल तकनीकों का उपयोग, और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर गहन चर्चा करना है। प्री-समिट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इससे पहले स्कूल शिक्षा, भाषा एवं पुस्तकालय, पंचायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग के कृष्ण कुणाल, शासन सचिव खेल एवं युवा मामले विभाग नीरज के. पवन, शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग डॉ. आरुषी ए. मलिक, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त स्कूल शिक्षा परिषद अविचल चतुर्वेदी सहित विभाग के उच्चाधिकारियों ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित