HEADLINES

उप्र मदरसा अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मायावती ने किया स्वागत

मायावती जी  प्रेसवार्ता करते हुए।

लखनऊ, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम-2004 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। मायावती ने उम्मीद जतायी कि इस फैसले से अब मदरसा शिक्षा को लेकर उपजे विवाद एवं हजारों मदरसों की अनिश्चितता समाप्त हो जाएगी।

मायावती ने मंगलवार को एक्स पोस्ट में कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक महत्वपूर्ण फैसले में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा अधिनियम-2004 को वैध एवं संवैधानिक करार दिए जाने के फैसले का स्वागत है। इससे प्रदेश में मदरसा शिक्षा को लेकर उपजे विवाद व हजारों मदरसों की अनिश्चितता अब निश्चय ही समाप्त होने की संभावना है। इस पर सही से अमल जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम की संवैधानिक वैधता बरकरार रखी है। कोर्ट ने कहा कि यह धर्मनिरपक्षेता के सिद्धांत का उल्लंघन नहीं करता। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यह व्यवस्था देकर गलती की कि मूल ढांचे यानी धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने के कारण उप्र. मदरसा शिक्षा अधिनियम को खारिज करना होगा।

———

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top