Haryana

सोनीपत:महिला आयोग की वाईस चेयरपर्सन ने किया वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

5 Snp- 1  सोनीपत: हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाईस         चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल निरीक्षण करते हुए।

सोनीपत, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा

राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने मंगलवार को सखी वन स्टॉप सेंटर

का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेंटर प्रशासक अंशु जैन से यहां मिल

रही सुविधाओं और रह रही महिलाओं की स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। सोनिया

अग्रवाल ने निर्देश दिए कि पीड़ित महिलाओं को सेंटर में सुरक्षा और सभी आवश्यक सुविधाएं

मुहैया करवाई जाएं ताकि वे यहां सुरक्षित महसूस कर सकें। सोनिया

अग्रवाल ने कहा कि सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा हिंसा की शिकार महिलाओं को दी जाने वाली

सुविधाओं के बारे में आम जनता को जागरूक किया जाना चाहिए। इससे आवश्यकता पड़ने पर पीड़ित

महिलाएं इस सेंटर से सहायता प्राप्त कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि महिलाएं और बच्चे

हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल कर सकते

हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, उत्पीड़न की शिकायतों का निपटारा करने और हिंसा

से प्रभावित महिलाओं को 24 घंटे आवश्यक सहायता प्रदान करना है। सोनिया

अग्रवाल ने बताया कि सखी सेंटर में दुष्कर्म, घरेलू हिंसा, तेजाब हमले, मानव तस्करी,

बाल विवाह, साइबर क्राइम, अपहरण, दहेज उत्पीड़न आदि मामलों से पीड़ित महिलाओं को तत्काल

मदद दी जाती है।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top