जींद-असंध मार्ग पर गांव हसनपुर में लगाया जाम
जींद , 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । जींद-असंध मार्ग पर हसनपुर गांव के बस स्टैंड के समीप स्पीड ब्रेकर न होने के कारण आए दिन हो रहे हादसों से परेशान ग्रामीणों द्वारा सोमवार को सड़क के बीच टै्रक्टर ट्राली खड़ी कर गांव के बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार अलेवा हरीश कुमार व थाना प्रभारी बनवारी लाल मौके पर पहुंचे।
दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों को उच्च अधिकारियों के माध्यम से समस्या का जल्द समाधान कराने का आश्वासन देकर लगभग आधे घंटे से लगे जाम को खोलने पर ग्रामीणों को सहमत किया। जाम लगने के कारण सडक़ पर दोनो और वाहनों की लंबी कतारे लग गई। जाम लगा रहे लोगों ने तहसीलदार के समक्ष बोलते हुए कहा कि नेशनल हाईवे पर स्पीड ब्रेकर न होने के कारण तेज गति से चलने वाले वाहनों की चपेट में आने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होने कहा कि रविवार को गांव की और बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति की जींद असंध मार्ग से गुजरने वाली एक कार की टक्कर लगने मौत हो गई।
इसके अलावा इससे पूर्व भी कई बार तेज गति से सडक़ से गुजरने वाले वाहनों की चपेट में आने से कई बाइक सवार चोटिल होने के अलावा कई हादसे हो चुकें हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर नेशनल हाइवे पर गांव के बस स्टैंड के समीप दो स्पीड ब्रेकर बनवा दिए जाए तो होने वाले सडक़ हादसों से छुटकारा मिल सकता है। नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि अगर गांव के लोग लिखित में इसकी शिकायत दे दो उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा समस्या का समाधान कराया जाएगा। नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी के आश्वासन के लगभग आधा घंटा बाद ग्रामीण जाम खोलने पर सहमत हो गए।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा