Bihar

अग्रवाल समाज ने 450 छठव्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण

अररिया फोटो:छठ सामग्री का वितरण करते अग्रवाल समाज के लोग

अररिया, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर अग्रवाल समाज की ओर से फारबिसगंज में सोमवार को छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया।फारबिसगंज शिशु भारती स्कूल परिसर में पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मौके पर अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अरविंद गोयल, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष सुमन जिंदल, पूर्व अध्यक्ष उर्मिला जैन, अग्रवाल युवती मंच की अध्यक्ष स्वाति गोयल, संरक्षक निर्मल भोपाल, रामगोपाल गोयल, सचिव पवन अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, अजातशत्रु अग्रवाल आदि ने संयुक्त रूप से बताते हुए कहा कि अग्रवाल समाज छठव्रतियों के बीच प्रति वर्ष पूजन सामग्री का वितरण छठव्रतियों के बीच करती है। मौके पर अग्रवाल युवा मंच के इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने कहा कि छठ ही एक ऐसा पर्व है जिसमें डूबते हुए सूर्य को भी प्रणाम किया जाता है और उन्हें अहले सुबह जल्दी आने के लिए आमंत्रित किया जाता है।साथ ही उगते सूर्य की भी आराधना की जाती है।

मौके पर अध्यक्ष अरविंद गोयल ने अग्रवाल समाज का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरीके का कार्यक्रम समाज के सहयोग से होता है और समाज इस तरीके के कार्यक्रम के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका में रहेगा।

मौके पर सुनीता गोयल, सुनीता राजगड़िया, चित्रा मित्तल, संगीता कंदोई, देवकी गोयल, संगीता अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, अग्रवाल युवती मंच की कोमल गोयल, अंकिता गोयल, संगीता गोयल, एकता गोयल, पायल अग्रवाल, शैली अग्रवाल,सीए दीपक अग्रवाल,आदर्श गोयल, कुणाल केडिया, अमन अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, रितिक फोगला, शुभम अग्रवाल, शुभम फिटकिरीवाला, रितेश चौधरी, प्रथम अग्रवाल व अन्य ने छठव्रतियों को पूजन सामग्री कीट वितरण करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top