जम्मू, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । आज भी टांगर रामबन के कई मोहल्लों में लकड़ी के खंभों और हरे पेड़ों के सहारे घरों में बिजली के कनेक्शन जोड़े जाते हैं। बारिश के दिनों में इससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। टांगर पंचायत वार्ड नंबर 2 के मोहल्ले के लोगों द्वारा कई बार मांग करने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो पाया।
रामबन जिले की टांगर पंचायत वार्ड 2 में कुछ जगहों पर लकड़ी के खंभों और हरे पेड़ों के सहारे बिजली के तार लटके हुए हैं। पंचायत टांगर में स्थित इस वार्ड में बिजली के कनेक्शन तो बांटे गए हैं लेकिन घरों तक कनेक्शन ऐसे खंभों से पहुंचाए गए हैं जो काफी दूर हैं। मोहल्ले के लोग अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के पास जाकर तंग आ चुके हैं लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। लोगों ने कहा कि लकड़ी के खंबो से इंसानी जान को खतरा है। हम चाहते हें कि जहां भी पक्के पोल लगाए जाए ताकि लोग सुरक्षित रह सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता