Delhi

बोनट पर लटके ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कार से घसीटने के आरोपित दो नाबालिग धरे गए

नई दिल्ली, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस ने बेरसराय मार्केट रोड के पास दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कार के बोनट पर लटकाकर घसीटने के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस ने कार के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक घटना दो नवंबर को हुई थी। घटना के बाद से ही पुलिस को आरोपितों की तलाश थी।

घायल एएसआई प्रमोद ने अपने बयान में कहा था कि 2 नवंबर को वह हेड कांस्टेबल शैलेश के साथ बेर सराय मार्केट रोड के पास ड्यूटी पर थे। शाम करीब 7.45 बजे एक कार रेड लाइट जंप करके उनकी ओर आई। उन्होंने कार को रुकने का इशारा किया। जब ड्राइवर को कार से बाहर आने के लिए कहा गया तो उसने मौके से कार भगाने की कोशिश की और उन्हें कार पर करीब 20 मीटर तक घसीटता हुआ मौके से भाग गया।

यह कार वसंत कुंज के जय भगवान के नाम पर रजिस्टर्ड है। दिल्ली पुलिस के अनुसार इस घटना को एक गंभीर अपराध के रूप में रखा गया है। जिसमें यातायात पुलिस ने चालक की लापरवाही के कारण उनकी जान लेने का आरोप लगाया है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार 2 नवंबर शाम के समय को साउथ दिल्ली के बेर सराय इलाके में हुई इस घटना का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कार सवार दो ट्रैफिक कर्मी को बोनट पर घसीटता हुआ 20 मीटर तक ले गया और दोनों ने काफी शोर मचाया था। ट्रैफिक कर्मियों का बाद में संतुलन बिगड़ जाने से वो कार के नीचे गिर गए थे। इस घटना में दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आयी थीं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top