लखनऊ, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । छठ पर्व को लेकर पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) प्रशांत कुमार ने सोमवार को प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
डीजीपी ने कहा कि छठ पर्व पर पूजा स्थलों, नदियां, घाट, तालाब, जलाशयों पर महिलाओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं। उनकी सुरक्षा की दृष्टि में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए। सार्वजनिक एवं भीड़ वालें स्थानों पर महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा की दृष्टि से सादी वर्दी में महिला और पुरुष कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाए।
एंटी रोमियो दल को भी सक्रिय रखें। पर्व के दौरान पटाखों को भी छुड़ाया जाता है, इसको ध्यान में रखते हुए अग्निशमन की व्यवस्था को भी रखा जाए। छठ पर्व पर आने—जाने वालों की संख्या भी बहुत होती है। इसको लेकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डा पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस प्रबंध किये जाएं। सार्वजनिक एवं भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस गश्त करे। साथ ही अवांछनीय और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर भी नजर रखें। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर भी नजर रखी जाए।
(Udaipur Kiran) / दीपक