Jharkhand

रामगढ़ में इंटीरियर डिजाइन के नाम पर 12 लाख की ठगी, थाने पहुंचा मामला

रामगढ़ थाना का फाइल फोटो

रामगढ़, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर में एक फ्लैट के इंटीरियर डिजाइन के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में परिणीत टावर के फ्लैट मालिक नवदीप सिंह ने शनिवार को रामगढ़ थाने में आवेदन दिया है।

उन्होंने कहा है कि विकास नगर निवासी होटल राज के मालिक अरुण कुमार सिंह और उनके बेटे ने उनके साथ ठगी की है। नवदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने फ्लैट में इंटीरियर डिजाइन बनाने का ठेका अरुण सिंह और उनके बेटे को दिया था। पूरी डील 15 लाख रुपये में हुई थी। अप्रैल में फ्लैट को हैंडओवर देने का करार हुआ था लेकिन समय पर काम पूरा नहीं हुआ। पांच मई को अरुण सिंह अपने सारे आदमी और सामान के साथ भाग गए। बाद में उन्होंने बंगाल के एक कारीगर से अपने फ्लैट की इंटीरियर का काम शुरू कराया। जब अरुण सिंह ने काम छोड़ा था तो पूरी डील का 25 फीसदी काम ही संपन्न हो पाया था। बाद में 6 मई को बंगाल के कारीगरों के साथ अरुण सिंह ने फ्लैट पहुंच कर मारपीट की और उन्हें काम नहीं करने की धमकी दी। नवदीप सिंह ने पुलिस से ठगी के मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top