HimachalPradesh

करुणामूलक आश्रितों को वन टाइम सेटलमेंट से नियुक्तियां दे सरकार : करुणामूलक संघ  

करुणामूलक संघ के पदाधिकारी

शिमला, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । करुणामूलक संघ ने करुणामूलक आश्रितों को वन टाइम सेटलमेंट के तहत सरकारी नौकरियों में नियुक्तियां देने की प्रदेश सरकार से मांग उठाई है। संघ का कहना है कि करुणामूलक परिवार काफी समय से करुणामूलक नौकरी बहाली के लिए सरकार के समक्ष गुहार लगा चुके हैं। लेकिन सरकार द्वारा अभी इन परिवारों के लिए कोई भी फैसला नहीं ले पाई है।

करुणामूलक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार ने शनिवार को एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने इन परिवारों के लिए चार महीने पहले करुणामूलक सब कमेटी का गठन किया था, लेकिन अभी तक सब कमेटी द्वारा कोई भी राहत इन परिवारों के लिए नहीं दी गई है।

उन्होंने कहा कि इन परिवारों को आशा थी कि दीपावली के अवसर पर सरकार पॉलिसी लाकर इन परिवारों को राहत देगी, लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से इन परिवारों को आश्वासन ही मिल रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा जब सबकमेटी का गठन किया गया था, उस समय उन्होंने कहा था कि दो से तीन महीने के भीतर सब कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर करुणामुल्क पॉलिसी प्रदेश के हर एक करुणामूलक परिवार के हित को ध्यान में रखते हुए बनाई जाएगी और जल्द से जल्द नियुक्तियां दी जाएगी। लेकिन सरकार अभी तक इन परिवारों के लिए कोई भी सकारात्मक फैसला नहीं ले पाई है जिसके चलते ये परिवार दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top