Uttar Pradesh

यातायात नियमों का पालन कर वाहन दुर्घटना में लाई जा सकती है कमी : पुलिस अधीक्षक

नवनिर्मित ट्रैफिक कंट्रोल रूम का फीता काटकर लोकार्पण करते पुलिस अधीक्षक अभिनंदन

– पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित ट्रैफिक कंट्रोल रूम का किया लोकार्पण

– यातायात जागरूकता चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मीरजापुर, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने शुक्रवार को यातायात माह नवम्बर का शुभारंभ पुलिस लाइन सभागार कक्ष में किया। उन्होंने नवनिर्मित ट्रैफिक कंट्रोल रूम का फीता काटकर लोकार्पण किया। साथ ही यातायात चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पुलिस अधीक्षक ने स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात सम्बन्धी नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक किया। साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी। कहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। जनजागरण को प्रभावी बनाने के लिए

पुलिस अधीक्षक ने यातायात चेतना रथ व जागरूकता रैली को पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली को पीएसी बैंड पार्टी व आरक्षी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ रवाना किया गया।

यातायात माह नवम्बर के दौरान जनपद के स्कूलों, कॉलेजों में यातायात पुलिस व स्वयं सेवी समूहों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, निबन्ध लेखन एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यातायात जागरूकता चेतना रथ जनपद में भम्रण कर आमजन को यातायात के नियमों को पालन करने के लिए जागरूक करेगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व आपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज, आरटीओ, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक, यातायात प्रभारी सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र, शिक्षक व पुलिस कर्माचारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top