Haryana

हिसार : दीवाली की रात दो स्थानों पर लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

आग बुझाने में लगे दमकल कर्मचारी।

हिसार, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर में दीवाली की रात दो अलग-अलग

स्थानों पर आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मोहल्ला सैनियां में श्याम इलेक्ट्रॉनिक

शोरूम के चौथे मंजिल पर आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन-चार गाड़ियां

मौके पर लेकर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना करीब रात

11.30 बजे की बताई जा रही है। बिल्डिंग के मालिक नरेश कुमार ने बताया कि वहां पर शोरूम

संचालक द्वारा कबाड़ रखा गया था। इसमें आसमान से पटाखे की चिंगारी गिरने से आग लगने

की संभावना है। आग से बिल्डिंग के आखिरी फ्लोर पर दीवार में दरार भी आ गई। फायर ब्रिगेड

को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे से ज्यादा समय लगा।

दमकल विभाग की टीम ने बताया कि चौथी मंजिल पर आग लगी हुई

थी। ऐसे में आग तक पहुंचना काफी मुश्किल था। काफी मशक्कत इसके लिए करनी पड़ी। इस दौरान

किसी तरह की अनहोनी ना हो जिसके चलते विभाग ने बिजली काट दी। नरेश कुमार ने बताया कि

बिल्डिंग में इलेक्ट्रॉनिक सामान का शोरूम है और थर्ड फ्लोर पर काफी एलईडी व अन्य सामान

रखा हुआ था। आग की दूसरी घटना लोहा मंडी के बाहर हुई। यहां पर बालसमंद

रोड स्थित आनंद सेल्ज कॉर्पोरेशन नामक सैनिटरी की दुकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना

दमकल विभाग की टीम को दी गई। मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार दुकान की छत पर रखे कबाड़ में पटाखे से आग लगी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top