Haryana

फरीदाबाद : दुकान का शटर तोडक़र लाखों के मोबाइल चुराए 

चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद।

फरीदाबाद, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । एक ओर जहां गुरुवार रात लोग दीपावली का पर्व मना रहे थे वहीं चोरों ने भी इसका जमकर फायदा उठाते हुए एक मोबाइल की दुकान का शटर तोडक़र लाखों के मोबाइल चुरा लिए। दुकान के मालिक नितिन शर्मा ने बताया कि सुबह जब वो अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा की दुकान का शटर टूटा हुआ है। उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल करके उनको इसकी सूचना दी।

उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी करीब डेढ़ घंटे तक कोई भी पुलिस वाला नहीं पहुंचा। सिर्फ थाने से एक सिपाही आया उसे शटर टूटा हुआ दिखाया गया और उसके सामने ही शटर को खुलवाया गया। इसके बाद अंदर जाकर देखा तो दुकान के अंदर जितने भी महंगे फोन रखे हुए थे सभी वहां से गायब थे। सीसीटीवी चेक किया गया तो दो लोग दुकान के अंदर घुसे हुए थे और एक सफेद प्लास्टिक की बुरी में सभी मोबाइल को रख रहे थे।

चोर स्विफ्ट गाड़ी से आए थे। दुकान से करीब 50 मीटर दूर उन्होंने अपनी गाड़ी को खड़ी की हुई थी। दुकान मालिक नितिन शर्मा ने बताया कि चोरों ने सिर्फ महंगे फोन चुराए है हल्के फोनों को हाथ तक नहीं लगाया। चोरी करने वाले कौन लोग थे अभी पता नहीं चल पाया है। बल्लभगढ़ थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने चोरी की घटना को लेकर बताया कि मौके पर जाकर सारी चीजों को देखा गया है। सीसीटीवी में भी दो लोग दुकान में घुसकर चोरी करते हुए दिखे। दुकान मालिक की तरफ से शिकायत मिल चुकी है जल्द ही चोरों को सीसीटीवी के आधार पर पकड़ लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top