गुवाहाटी, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मौजूदा त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने आठ जोड़ी और त्योहारी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने गुरुवार को बताया कि ट्रेन संख्या 05742 (न्यू जलपाईगुड़ी- गोमतीनगर) फेस्टिव स्पेशल 03 से 24 नवंबर तक न्यू जलपाईगुड़ी से 08 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन गोमतीनगर 07:15 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05741 (गोमतीनगर- न्यू जलपाईगुड़ी) फेस्टिव स्पेशल 04 से 25 नवंबर तक गोमतीनगर से 09:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी 10:45 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 08626 (रांची- पूर्णिया कोर्ट) फेस्टिव स्पेशल 03 और 10 नवंबर को रांची से 18 बजे रवाना होगी और अगले दिन पूर्णिया कोर्ट 11 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 08625 (पूर्णिया कोर्ट- रांची) फेस्टिव स्पेशल 04 और 11 नवंबर को पूर्णिया कोर्ट से 12:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रांची 05:30 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05738 (कटिहार – गोमतीनगर) फेस्टिव स्पेशल 04 से 25 नवंबर तक कटिहार से 11:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन गोमतीनगर 07:15 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05737 (गोमतीनगर- कटिहार) फेस्टिव स्पेशल 05 से 26 नवंबर तक गोमतीनगर से 09:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन कटिहार 05 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 08181 (टाटानगर जंक्शन- कटिहार) फेस्टिव स्पेशल 04 और 11 नवंबर को टाटानगर जंक्शन से 22:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन कटिहार 15:15 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 08182 (कटिहार- टाटानगर जंक्शन) फेस्टिव स्पेशल 05 और 12 नवंबर को कटिहार से 19:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन टाटानगर जंक्शन 10 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05641 (गुवाहाटी-गोमतीनगर) फेस्टिव स्पेशल 02 नवंबर को गुवाहाटी से 19:40 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन गोमतीनगर 01:50 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05642 (गोमतीनगर-गुवाहाटी) फेस्टिव स्पेशल 04 नवंबर को गोमतीनगर से 05:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन गुवाहाटी 12 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04508 (चंडीगढ़-कटिहार) फेस्टिव स्पेशल 03 नवंबर, 2024 को चंडीगढ़ से 22 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन कटिहार 03:45 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04507 (कटिहार-अम्बाला छावनी जं.) फेस्टिव स्पेशल 01 और 05 नवंबर को कटिहार से 07 बजे प्रस्थान करेगी और अम्बाला छावनी जं. 13:40 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन अनारक्षित के रूप में चलेगी।
ट्रेन संख्या 07691 (अगरतला-धर्मनगर) फेस्टिव स्पेशल अगरतला से 05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन धर्मनगर 08:50 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 07692 (धर्मनगर-अगरतला) फेस्टिव स्पेशल धर्मनगर से 10:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन अगरतला 14:05 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन संख्या 07698 (अगरतला-सबरूम) फेस्टिव स्पेशल अगरतला से 14:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन सबरूम 16:50 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 07697 (सबरूम-अगरतला) फेस्टिव स्पेशल सबरूम से 17:20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन अगरतला 19:45 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी।
———–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय