वारदात में प्रयोग किए गए दो मोटरसाइकिल किए बरामद
हिसार, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बरवाला पुलिस ने बरवाला बस स्टेंड के पास एक महिला से सोने का कड़ा और अंगूठी छीनने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें लुहारी राघो निवासी बलबीर, कुलदीप और बंटी शामिल है। पुलिस पूछताछ में इन्होंने कई वारदातें करना स्वीकार किया है।
उप निरीक्षक अशोक कुमार ने गुरुवार को बताया कि बरवाला निवासी एक महिला ने तीन व्यक्तियों द्वारा उसके हाथ से सोने का कड़ा और अंगूठी छीनने के बारे शिकायत दी थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 21 अक्टूबर को वह बस स्टेंड से अपने घर जा रही थी कि एक मोटरसाइकिल पर बैठे युवक ने उससे बैंक का पता पूछा, जिस पर उसने कहा कि उसे नहीं पता। उसी समय एक और युवक वहां आ गया और दोनों ने उसे पकड़ कर एक तीसरे व्यक्ति ने उसके हाथ से सोने का कड़ा और अंगूठी छीन ली व शोर मचाने पर मोटरसाइकिल पर सवार हो धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन करते हुए इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
जांच अधिकारी उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी बलबीर, कुलदीप और बंटी रिश्ते में सगे भाई है। पुलिस जांच में सामने आया ये आरोपी छीना झपटी की वारदातें करते हैं।
इन्होंने हांसी, जींद, फतेहाबाद और आजाद नगर क्षेत्र में भी छीना झपटी की वारदातें की है।आरोपी बंटी को आगामी पूछताछ के लिए अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबकि बलबीर व कुलदीप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकल बरामद की है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर