RAJASTHAN

बीसीजी द्वारा प्रमुख शासन सचिव यूडीएच एवं जेडीसी के समक्ष दिया गया हाईटेक सिटी पर प्रेजेंटेशन 

जेडीए

जयपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास विभाग वैभव गालरिया एवं जेडीसी आनंदी के समक्ष बीसीजी (वोस्टन कंसलटिंग ग्रुप) द्वारा हाईटेक सिटी पर प्रेजेंटेशन दिया गया। बैठक में निदेशक अभियांत्रिकी द्वितीय, निदेशक आयोजना, निदेशक वित्त सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बीसीजी (वोस्टन कंसलटिंग ग्रुप) के प्रोजेक्ट लीडर श्रेयर रमन द्वारा हाईटेक सिटी कैसे विकसित की जा सकती है एवं इससे क्या परिलाभ होंगे, के बारे में पॉवर पॉइन्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें कनेक्टिविटी, मिक्स यूज जोनिंग, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर, क्वालिटी यूटिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त हाईटेक सिटी, किस मॉडल में विकसित करनी है, डवलपमेंट मॉडल एवं क्रॉस डिपार्टमेंटल मेकेनिज्म इत्यादि के बारे में चर्चा हुई।

प्रमुख शासन सचिव-यूडीएच ने बताया कि नगरीय विकास विभाग एवं जेडीए द्वारा हाईटेक सिटी के लिए भूमि चयन के लिए फागी, चाकसू, आगरा रोड इत्यादि स्थानों पर सर्वेक्षण करवाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top