Assam

पूसीरे में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

पूसीरे मुख्यालय मालीगांव में मनाया गया  राष्ट्रीय एकता दिवस, भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करते पूसीरे के महाप्रबंधक
पूसीरे मुख्यालय मालीगांव में मनाया गया  राष्ट्रीय एकता दिवस, भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करते पूसीरे के महाप्रबंधक

-भारत के लौह पुरुष को दी गई श्रद्धांजलि

मालीगांव, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। एकता एवं अखंडता का शपथ ग्रहण समारोह मालीगांव के पूसीरे मुख्यालय परिसर स्थित डॉ. भूपेन हजारिका सभा गृह में पूसीरे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव और महाप्रबंधक (निर्माण) कार्यालय परिसर में पूसीरे (निर्माण) के महाप्रबंधक अरुण कुमार चौधरी के नेतृत्व में हुआ।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि पूसीरे के सभी पांच मंडलों ने भी उल्लेखनीय तरीके से यह दिवस मनाया। महाप्रबंधक ने दीप प्रज्जवलित किया और सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा उपस्थित सभी को शपथ दिलाई। महाप्रबंधक ने एनएफआरएसए स्टेडियम, मालीगांव से ‘रन फॉर यूनिटी’ को भी हरी झंडी दिखाई। रेल कर्मचारियों, अधिकारियों और उनके परिवारों, खिलाड़ियों, आरपीएफ और स्काउट्स एंड गाइड्स के स्वंयसेवकों ने उत्साह के साथ ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लिया और इस प्रकार इस आयोजन के उद्देश्य एवं विजन को सफल बनाया।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top