मुंबई, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर के लगभग 1.39 करोड़ रुपये मूल्य का कुल 1.915 किलोग्राम सोना जब्त किया। बरामद किया गया सोना मोम, इनरवियर, मोजे आदि में छिपाया गया था। इस मामले में कस्टम की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक एयरपोर्ट का कर्मचारी है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
कस्टम सूत्र ने मंगलवार को बताया कि कस्टम ने 28-29 अक्टूबर को सोने की तस्करी के विरुद्ध चलाए गए विशेष मुहिम में दो अलग-अलग मामलों में लगभग 1.39 करोड़ रुपये मूल्य का कुल 1.915 किलोग्राम सोना जब्त किया है। पहले मामले में कस्टम अधिकारियों ने एक एयरपोर्ट के कर्मचारी को पकड़कर उसकी तलाशी ली। कर्मचारी ने सोना अपने मोजे में चालाकी से छिपाया था और उसके कमर के चारों ओर उसके इनरवियर के नीचे भी सोना बांधा गया था। कस्टम ने सोना बरामद कर एयरपोर्ट कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी घटना में, सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आने वाले एक यात्री को रोका, जो अपने शरीर के गुहा के भीतर छुपाए गए सोने की धूल के चार टुकड़े ले जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि तस्करी किए गए सोने का कुल वजन 688 ग्राम था, जिसकी अनुमानित कीमत 47.57 लाख रुपये है। कस्टम ने दुबई से आने वाले यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों मामलों की गहन छानबीन जारी है।
(Udaipur Kiran) यादव