Haryana

हिसार : प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए मनाएं इको फ्रेंडली दिवाली : राजेंद्र अग्रवाल

इको फ्रेंडली दीवाली मनाने का अभियान चलाते समिति के पदाधिकारी।

अणुव्रत समिति ने शहर में चलाया इको फ्रेंडली फेस्टिवल अभियान

हिसार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अणुव्रत समिति के राष्ट्रव्यापी अभियान ‘इको फ्रेंडली फेस्टिवल’ के तहत अणुव्रत समिति हिसार के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में शहर के मुख्य बाजारों में इको फ्रेंडली दिवाली मनाने को लेकर एक अभियान चलाया गया। इसके तहत फ्लैक्स, बैनर व पम्पलेट के माध्यम से लोगों को आतिशबाजी न जलाने व इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के प्रति जागरुक किया गया।

समिति अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है और उस पर दिवाली के पटाखों से निकलने वाला जहरीला धुआं पर्यावरण को और अधिक नुकसान पहुंचाएगा और अनेक प्रकार के रोगों को जन्म देगा। इससे खास तौर पर सांस, दिल व आंखों के मरीजों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं पटाखों से निकलने वाली आवाज भी दिवाली जैसे पावन एवं शांतिमय त्यौहार की शांति को भंग करेगी।

इसलिए सभी को इस ओर ध्यान देना चाहिए कि वर्तमान में एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई 500 के पास पहुंच चुका है जो कि बेहद गंभीर स्थिति है इसके बावजूद यदि बड़े स्तर पर पटाखे और जलाए जाएंगे तो हमारे पर्यावरण की स्थिति क्या होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। दिवाली का त्यौहार हम सबके लिए अत्यंत श्रद्धा और उल्लास का पर्व है । इस त्यौहार को हमारे पारंपरिक तरीके से रंगोली बनाकर व दीपक जलाकर मनाना चाहिए, जिससे पर्यावरण में भी शुद्धता आती है, इससे किसी को कोई परेशानी भी नहीं होती और यह मनभावन भी होता है। इसलिए दिवाली पर पटाखे न जलाकर हमें अपने पारंपरिक तरीके से इसे मनाना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top