Haryana

हिसार : क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने का झांसा देकर लगाई 78 हजार की चपत 

साइबर पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन आरंभ की

हिसार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने का झांसा देकर ओटीपी पूछकर 78 हजार रुपए की चपत लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। साइबर ठगों द्वारा ओटीपी पूछ क्रेडिट कार्ड से दो ट्रांजेक्शन के माध्यम से 78236 रुपए निकाल लिए गए। ठगी का शिकार होने के बाद युवक ने इसकी ऑनलाइन 1930 व साइबर सेल को शिकायत दी।

पुलिस को दी शिकायत में संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि उसने करीब एक महीना पहले एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाया था, जो उसे 4-5 दिन पहले ही प्राप्त हुआ था। संदीप ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के लिए कॉल आई थी। फोनकर्ता ने कहा कि आपने एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाया है। आपके क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के लिए आपके फोन पर आया ओटीपी बता दो। मैने उनके कहे अनुसार ओटीपी बता दिया। मेरे ओटीपी बताते ही मेरे क्रेडिट कार्ड से 40

हजार 118 रुपए कट गए। संदीप ने बताया कि उसके कुछ देर बाद ही उनकी दुबारा कॉल आई और उन्होंने कहा कि आपके द्वारा पहले बताया गया ओटीपी नंबर गलत था इसलिए दोबारा भेजा गया ओटीपी नंबर बताओं।

संदीप ने बताया कि दोबारा से ओटीपी बताते ही उसके क्रेडिट कार्ड से फिर से 38 हजार 118 रुपए कट गए। इस प्रकार दो बार में उसके क्रेडिट कार्ड से कुल 78 हजार 236 रुपए कट गए। इसके बाद मैंने रुपए कटने के बारे में जानकारी लेने के लिए वापस फोन किया तो उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया। इस पर उसे शक हुआ कि मेरे साथ किसी ने फ्रॉड किया है। उसने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवा दी और हांसी साइबर थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top