झज्जर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार के पीडब्ल्यूडी व जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों की तरह जार जिला की खराब सड़कों के सुधार के लिए भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह बात सोमवार को चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी जिला झज्जर की पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष धर्मवीर वर्मा से मुलाकात के दौरान कही। भाजपा ओबीसी मोर्चा झज्जर जिलाध्यक्ष व नगर परिषद बहादुरगढ़ के पूर्व वाइस चेयरमैन धर्मबीर वर्मा ने मंत्री रणबीर गंगवा से शिष्टाचार मुलाकात की।
वर्मा ने झज्जर जिले व बहादुरगढ़ हलके में टूटी हुई सभी सडक़ों को गुणवत्ता परक तरीके से जल्द बनवाने और जिले को स्वच्छ व पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग भी की। साथ ही कैबिनेेट मंत्री रणबीर गंगवा को बहादुरगढ़ आगमन का निमंत्रण भी दिया। जिस पर मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने धर्मवीर वर्मा को आश्वस्त किया कि जल्द ही वे बहादुरगढ़ जरूर आएंगे। उन्हें जो जिम्मेदारी सरकार ने दी है उन्हें पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता आधार पर भाजपा सरकार निदान करने का कार्य कर रही है।
धर्मवीर वर्मा ने कहा कि नायब सरकार में गंगवाा को मंत्री बनाकर भाजपाा नेे प्रजापति समाज का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। धर्मवीर वर्मा ने कहा कि बीते 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने बेहतरी के साथ प्रदेश की व्यवस्थाओं को सुव्यस्थित तरीके से आगे बढ़ाया है।मुख्यमंत्री सैनी अपने नायाब फैसलों से हर वर्ग का दिल जीतकर उनकी भलाई के लिए भी कार्य कर रहे हैं।
हरियाणा के विकास के लिए अगले 5 साल में बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश की जनता से जो भी वायदे किए थे उन्हें पूरा करने की शुरुआत शपथ लेने के साथ ही शुरू कर दी है। बिना पर्ची-खर्ची के योग्यता आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरी भी मिल रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हर वर्ग की भलाई के लिए सकारात्मक सोच आगे बढ़ रहे हैं। निश्चित रूप से नायब सरकार के नेतृत्व में सरकार की बेहतरीन कार्यशैली के परिणाम जल्द ही लोगों के सामने होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज