फिरोजाबाद, 27 अक्तूबर (Udaipur Kiran) । थाना लाइनपार पुलिस टीम ने रविवार को मायाराम हत्याकांड के एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि इस हत्याकांड के दो आरोपियों की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित किया है।
थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत महताब नगर में शुक्रवार की रात्रि में पशुओं के घर में सोते समय वृद्ध मायाराम की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। शनिवार को जानकारी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते समय पुलिस को परिजनों व आस पास के लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा था। घटना के पीछे पुरानी रंजिश निकलकर सामने आई थी। इस मामले में लापरवाही के आरोप में एक सिपाही को भी लाइन हाजिर किया गया था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर नामजद व अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने घटना के खुलासे व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया था। थाना प्रभारी लाइनपार ऋषि कुमार ने रविवार को पुलिस टीम के साथ नामजद अभियुक्त फैली उर्फ रामनरेश यादव पुत्र चन्द्रभान यादव निवासी किराये का मकान नगला विश्नू, महताबनगर थाना लाइनपार को दतौजी कलाँ रेलवे अंडर पास से नकटपुरा की तरफ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने हत्याकांड में वाँछित दो नामजद अभियुक्त रामू यादव पुत्र रघुवीर यादव एवं लक्ष्मन यादव पुत्र रघवीर निवासीगण नगला विष्णु की गिरफ्तारी पर 15-15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़