मीरजापुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिगना पुलिस व आपरेशनल यूनिट प्रयागराज की संयुक्त टीम ने रविवार सुबह ग्राम गौरा कोल्हुआ का किनारा के पास कार सवार एक तस्कर को 20 लाख रुपये के गांजा के साथ गिरफ्तार किया। अन्य तीन तस्कर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय जिगना व आपरेशनल यूनिट प्रयागराज उप निरीक्षक सतेन्द्र प्रधान की संयुक्त टीम ने सूचना पर दबिश देकर ग्राम गौरा कोल्हुआ का किनारा के पास कार सवार कुछ लोगों को रोका।
इस दौरान मौके से एक गांजा तस्कर उदय सिंह उर्फ दूधनाथ निवासी गौरा कोल्हुआ का किनारा को गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य कार सवार अंधेरे व स्थलीय परिस्थितियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार तस्कर के पास से कुल 50 किलो ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये) बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जिगना पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित के विरूद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। मौके से फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा