HEADLINES

अहमदाबाद के नारोल स्थित कपड़ा फैक्टरी में गैस रिसाव से दो की मौत, छह गंभीर

नारोल के देवी सिंथेटिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जहां हादसा हुआ।
नारोल के देवी सिंथेटिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में टैंकर खाली करने के दौरान हादसा हुआ।

अहमदाबाद, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुजरात के अहमदाबाद जिले के नारोल स्थित एक कपड़ा फैक्टरी में गैस रिसाव से दो लोगों की मौत हो गयी है।इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी 6 लोगों को मणिनगर के एलजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

अहमदाबाद अग्निशमन विभाग के अनुसार नारोल के देवी सिंथेटिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में केमिकल रिएक्शन के बाद गैस रिसाव की घटना में 8 कर्मचारी बेहोश हो गए। साथी कर्मचारियों ने 108 आपाताकालीन एम्बुलेंस को फोन किया जिसके बाद सभी को मणिनगर के एलजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां लवकुश (32) और कमल यादव (25) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य छह में से चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें जीवन रक्षक उपकरण पर रख गया है। पुलिस के मुताबिक घटना में जख्मी हुए लोगों में मफुज अंसारी (42), महेन्द्र (50), इशाद खान (25), मंगल सिंह (56), अशोक भाई (56), मालजीभाई (59) शामिल हैं।

नारोल क्षेत्र के मटन गली स्थित कंपनी में रविवार सुबह 11 बजे के करीब कंपनी में सल्फ्यूरिक एसिड का टैंकर खाली किया जा रहा था। इस दौरान ब्लीचिंग पाउडर का कॉस्टिक सोडा के साथ रिएक्शन होने पर गैस रिसाव शुरू हो गया। इसका कंपनी में काम कर रहे लोगों पर असर हुआ। देखते ही देखते 8 लोग बेहोश हो गए। अन्य कर्मचारियों ने तत्काल एम्बुलेंस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। अग्निशमन विभाग की टीम इमरजेंसी वैन के साथ मौके पर पहुंची। गुजरात पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड, फैक्टरी इंस्पेक्टर और पुलिस का काफिला भी घटनास्थल पर पहुंचा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top