गोपेश्वर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड की विश्वविख्यात चारधाम यात्रा अब अंतिम चरण में है। ऐसे में बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम में अतिविशिष्ट अतिथियों व श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार जारी है। रविवार को भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह एवं उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति संजय करोल समेत कई अन्य अतिथियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।
बदरीनाथ धाम में दर्शन-पूजन के उपरांत बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह व उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल को अंगवस्त्रम् भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भी भेंट किया। उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति ने रावल अमरनाथ नंबूदरी से भेंट की और गांधी घाट पहुंचकर अलकनंदा नदी के पावन जल से आचमन किया। इस दाैरान बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, वेदपाठी रविंद्र भट्ट आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल