Uttar Pradesh

कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने इंदीवर वाजपेयी

कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने के बाद इंदीवर वाजपेयी

— महामंत्री पद अमित सिंह ने मारी बाजी, अधिवक्ताओं ने इजहार की खुशी

कानपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव के बाद शनिवार की देर शाम परिणाम घोषित कर दिये गये। अध्यक्ष पद इंदीवर वाजपेयी विजयी हुए तो महामंत्री पद पर अमित सिंह ने बाजी मार दी। चुनाव परिणाम आने के बाद अधिवक्ता समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव के नतीजे देर शाम घोषित गये। अध्यक्ष पद का चुनाव इंदीवर वाजपेयी के नाम रहा। उन्होंने अपने निकटतम दिनेश कुमार शुक्ला को 533 वोटों के अंतर से हराया। दिनेश कुमार शुक्ला को 1534 वोट मिले और इंदीवर को 2067 वोट मिले। तीसरे नंबर पर 634 वोटों के साथ सर्वेश कुशवाहा रहें। वहीं महामंत्री पद पर कांटे की टक्कर के बावजूद अमित सिंह विजयी घोषित किये गये। अमित सिंह को 1293 वोट मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बिनय कुमार मिश्रा को 1257 वोट मिले। तीसरे नंबर पर सुशील कुमार सिंह रहे और उन्हें कुल 1103 वोट मिले। एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पदाधिकारियों के समर्थक अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और बधाइयों का दौर चालू हो गया।

बता दें कि इंदीवर वाजपेयी इसके पूर्व 2008 में बार के महामंत्री रह चुके हैं। उनके जीतने पर अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इंदीवर के पिता दिवंगत आर. के. बाजपेई की गिनती शहर के दिग्गज नामी अधिवक्धाओं में होती थी। आज भी कचहरी में उनकी चर्चा अक्सर होती रहती है।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top